शिवपुरी. मध्यप्रदेश लेखक संघ का प्रतिष्ठा आयोजन वार्षिक साहित्यकार सम्मान समारोह दिनांक 25 दिसम्बर 2011 दोपहर 2.30 बजे से हिन्दी भवन,पोलिटेक्रीक चौराहा,भोपाल के सभा मंडप में प्रदेश के माननीय नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलालजी गौर के मुख्य आतिथ्य में एवं राज्य आपूर्ति निगम मर्यादित के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा गुडडूू भैया तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाश चंद्र पंत के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देवकीनंदन महेश्वरी स्मृति सम्मान शिवपुरी के प्रतिष्ठित साहित्यकार और लेखक संघ की शिवपुरी इकाई के अध्यक्ष श्री अरूण अपेक्षित को प्रदान किया जायेगा।
लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बटुक चतुर्वेदी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह में देशभर के 17 रचनाकारों को विभिन्न अंलकारों से विभिशित किया जावेगा। इस सम्मानित अंलकार प्राप्त होने पर अरूण अपेक्षित को शिवपुरी के रचनाकारों सर्वश्री डॉ परशुराम शुक्ल विरही, प्रो.विद्यानंदन राजीव,हरि उपमन्यू, हरीशचन्द्र भार्गव, डॉ.हरिप्रकाश जैन, डॉ.महेन्द्र अग्रवाल, डॉ.मुकेश अनुरागी, विनयय प्रकाश नीरव,राजकुमार भारतीय,सुधीर बाबू पांडे,प्रकाश चन्द्र सेठ,ठा रामसिंह,याकूब साबिर, अखलाक खान,डॉ.पदमाशर्मा,अशोक मोहिते,विजय भार्गव,डॉ.अजय ढीगरा,डॉ.योगेन्द्र बाबू शुक्ला,आदि ने वधाई दी है।