अध्यापकों का 11 को भोपाल में प्रदर्शन

शिवपुरी 1 दिसम्बर का.अध्यापकों एवं संविदा के संयुक्त मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक गत रविवार शाम अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नगेन्द्र रघुवंशी की अध्यक्षता में स्थानीय कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए नगेन्द्र ने कहा कि अब समय आ गया है जब अध्यापक वर्ग को अपनी एक जुटता का परिचय सरकार को देना होगा।  सरकार ने जो भेदभाव हमें आपस में बांटकर और नए-नए नाम देकर किया है उसे अब समाप्त कर समान कार्य का समान वेतन करवाकर ही हम दम लेंगे।


संयुक्त मोर्चे के स्नेह रघुवंशी ने कहा कि आने वाले 11 दिसम्बर की भोपाल रैली को सफल बनाकर हमें प्रदेश सरकार को यह बताना है कि महंगाई के इस युग में इतने अल्प वेतन में अध्यापकों का गुजारा संभव नहीं है। बैठक के अंत में नगेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि भोपाल रैली में शामिल होने के लिए 10 तारीख को इंटरसिटी एक्सप्रेस से जो सुबह 8 बजे शिवपुरी स्टेशन से रवाना होती है उसमें यात्रा कर अथवा 10 तारीख को रात्रि 2 बजे गुना से अनेक रेलगाडिय़ों में बैठकर रैली को सफल बनाया जा सकता है।