शिवपुरी की प्रशासनिक गतिविधियां

0



जल संस्थाओं के निर्वाचन हेतु दो सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी 22 नवम्बर का. जल उपभोक्ता संथाओं का 27 नवम्बर 2011 को निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दो सेक्टर मजिस्टेऊट एवं 6 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन क्षेत्र करैरा के लिए सेक्टर मजिस्टेऊट नायब तहसीलदार करैरा श्री रमेश चन्द्र चौहान और जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन क्षेत्र नरवर के लिए नायब तहसीलदार नरवर श्री शमशाद खांन को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन क्षेत्र करैरा के जोन क्रमांक 1 के लिए अनुविभागीय अधिकारी सिंध परियोजना श्री डी.के.डोटी, जोन क्रमांक 2 के लिए सी.डी.पी.ओ. करैरा श्री केशव गोयल, जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन क्षेत्र नरवर के लिए जोन क्रमांक 3 के लिए मोहनी पिकअप वियर, नरवर श्री ओ.पी.जैन, जोन क्रमांक 4 के लिए सी.डी.पी.ओ. नरवर श्री पी.शेखरन को जोनल अधिकारी बनाया गया है। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर एवं करैरा सर्वश्री ए.पी.प्रजापति, जे.के.जैन को जोनल अधिकारी रिजर्ब नियुक्त किया गया है।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 150 व्यक्तियों ने दिए अपने आवेदन 
शिवपुरी 22 नवम्बर का. राज्य शासन द्वारा जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित किये जाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले में लोगों की समस्याओं का निराकरण आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री ए.के.चांदिल सहित विभिन्न कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया गया। आज जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिलाधीश कार्यालयों में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 150 व्यक्तियों ने भेंट कर, अपने आवेदन-पत्र दिए।

नि:शुल्क गणवेश हेतु 13 करोड़ 32 लाख से अधिक की राशि जारी

शिवपुरी 22 नवम्बर का. प्राथमिक शिक्षा के लोक व्यापीकरण के लिए संचालित सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जिले के शा.प्रा. एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् 3 लाख 28 हजार 489 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश क्रय किये जाने हेतु 13 करोड़ 32 लाख 66 हजार 400 रूपये की राशि शालाओं के प्रबंधन समिति के खातों में जारी की जा चुकी है।
जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के जिला परियोजना समन्वयक से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत् बालक-बालिकाओं की संख्या बी.आर.सी.सी. द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई है। जिसके आधार पर राशि  पोर्टल से जनरेड कर वर्ष 2011-12 की नि:शुल्क गणवेश राशि संबंधित शालाओं की प्रबंधन समिति के खातों में जारी की जा चुकी है।

नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु 3 करोड़ 56 लाख से अधिक की राशि जारी 
शिवपुरी 22 नवम्बर का. नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत जिले के शास. विद्यालयों की कक्षा 6 में अध्ययनरत् ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके ग्राम में माध्यमिक शाला उपलब्ध न होने के कारण अन्य ग्रामों की माध्यमिक शालाओं में अध्ययन हेतु जाने के लिए पात्र 15 हजार 954 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण के लिए 2300 रूपये के मान से 3 करोड़ 56 लाख 24 हजार 700 रूपये की राशि शाला प्रबंधन समितियों के खाते में जारी की जा चुकी है। जिला परियोजना समन्वयक श्री शिरोमणि दुबे ने प्रभारी शिक्षकों एवं प्रभारी प्राध्यापकों को बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली इन योजनाओं के में अकाउण्ट पेयी चैक के माध्यम से नि:शुल्क गणवेश एवं साइकिल वितरण करना सुनिश्चित करें।

जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन को देखते हुए शस्त्रों को लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा

शिवपुरी 22 नवम्बर का. जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए जिला मजिस्टेऊट श्री जॉन किंग्सली ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति 27 नवम्बर से 30 नवम्बर 2011 तक अपने साथ आग्नेय शस्त्र, धार-धार हथियार लेकर विचरण नहीं करेगा। सभी अस्त्र-शस्त्र धारक अपने मकान की चार दीवारी के अंदर अस्त्र-शस्त्रों को रखेंगे। लेकिन यह आदेश सुरक्षा बलों, प्रांतीय शस्त्र बल, म.प्र. पुलिस , होमगार्ड, केन्द्रीय फोर्स, बैंकों के गार्डो, दूर संचार के गार्डों और जो कानून व्यवस्था हेतु हथियार रखने के लिए अधिकृत किया है, उन पर लागू नहीं होगा।

अंत्योदय मेला 31 जनवरी को पिछोर में

शिवपुरी 22 नवम्बर का.
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु विकासखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे अंत्योदय मेलों की श्रृंखला में 28 जनवरी 2012 (बसंत पंचमी) को पिछोर में आयोजित होने वाला अंत्योदय मेला अब 31 जनवरी 2012 को आयोजित किया जाएगा।

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के तहत 5 हजार 147 मरीजों का उपचार 
शिवपुरी 22 नवम्बर का. दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1 लाख 15 हजार 882 हितग्राहियों के कार्ड तैयार किये जाकर 5 हजार 147 मरीजों का उपचार किया गया। इन परिवारों के शास. चिकित्सालय में उपचार एवं औषधि प्रदाय हेतु 7 लाख 41 हजार 849 रूपये की राशि व्यय की गई। जबकि जननी एक्सप्रेस के माध्यम से 5 हजार 775 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जननी सुरक्षा योजना के तहत 15 हजार 673 हितग्राहियों पर 236.33 लाख की राशि व्यय की गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!