यूथ कांग्रेस ने भी लिया धरना प्रदर्शन में भाग

शिवपुरी. बीते 8 दिनों से शहर के बीचों बीच माधवचौक चौराहे के निकट धरने पर बैठे कांग्रेसी की भड़की आग पर पानी डालने के लिए न तो प्रशासन आगे आरहा है और ना ही पार्टी के आदेश पर शहर ही नहीं बल्कि अंचल भर और संभाग से आने वाले कांग्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आगामी समय के लिए कोई रणनीति अपनाई जा रही है लेकिन धरना प्रदर्शन निरन्तर चालू है। इस धरना प्रदर्शन में आज की कमान संभाली यूथ कांग्रेस ने।
जहां यूथ कांग्रेस में विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी ने सभी कांगे्रसजनों को एक सूत्र में बांधते हुए अपना भाषण दिया और शासन के द्वारा कारित की गई घटना को निंदनीय करार दिया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर मौजूद थे वहीं ग्वालियर से भी पार्टी के वरिष्ठजन कांग्रेसी मुन्ना लाल गोयल, प्रकाश खण्डेलवाल व हरि सिंह कुशवाह कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भिण्ड विशेष रूप से मौजूद थे जिन्होंने धरने में अपना भाषण देकर कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सही करार दिया और प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोले रहने के लिए बैठे कांग्रेसियों को बताया कि कांग्रेस पार्टी संगठन में विश्वास करती है और इस तरह की घटना में जिस प्रकार से शासन ने कार्यवाही को अंजाम दिया निश्चित रूप से उसमें भाजपा शासन की मिलीभगत नजर आती है। 
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंहयादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी जीतू रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, अरविन्द रावत, मोहनप्रताप सिंह, अनिल रघुवंशी, राजेश शिवहरे, प्रमोद कुशवाह, प्रमोद यादव, टिपू कुशवाह, अर्पित शर्मा, गौतम शिवहरे, बृजेश शर्मा, के.के.खण्डेलवाल, शैलू ओझा, ओमप्रकाश सोनी, नरेन्द्र कुशवाह, उपेन्द्र राठौर, एकता सोनी, हिमांशी चतुर्वेदी, अविनाश गोस्वामी, अरूण रघुवंशी, रवि रघुवंशी, मोनू करोसिया, अजय डागौर, निक्की कसोरिया, दिलीप खरे, विनोद कुशवाह, पिलू शिवहरे, बॉबी कुशवाह, नितिन कुशवाह, विपिन शिवहरे, राहुल कुशवाह, जुनेद खान, राहिल खान, आबिद खान, वासित अली, अंकुर शर्मा, नीलू सोनी, ध्रुव व्यास, राजकुमार गुप्ता, महेन्द्र राठौर, नन्दू कुशवाह, अन्नू रघुवंशी, अफसर खान, मोहन वर्मा आदि सहित अंचल भर के अन्य कांग्रेसीजन मौजूद थे।