शिवपुरी मेडिकल कॉलेज भी नर्सिंग घोटाला की जांच के दायरे में - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला के अंतर्गत हर रोज कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। यह जांच आप शिवपुरी मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गई है। परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल ने परीक्षा नियंत्रक अथवा परीक्षा केंद्र प्रभारी शासकीय श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। 

नोटिस विषय - मई माह 2023 में संपादित कराई गई जी.एन.एम. प्रथम वर्ष 2021-22 एवं द्वितीय वर्ष सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा की उपस्थित्ति के संबंध में स्पष्टीकरण बाबत्।" में लिखा है कि, माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा WP1080/2022 में पारित आदेश के पश्चात् मई माह 2023 में संपादित कराई गई GNM प्रथम वर्ष 2021-22 एवं द्वित्तीय वर्ष सत्र 2020-21 का प्रावधिक परीक्षा परिणाम दिनांक 21.03.2024 को घोषित किया गया था। 

उक्त परीक्षा में आपकी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिसमें नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपादित कराई गई थी। उक्त परीक्षा के संदर्भ में आपके द्वारा प्रेषित उपस्थिति पत्रक में कुछ छात्र-छात्राएँ अनुपस्थित बताए गए थे, लेकिन उन अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका परीक्षा ऐजेन्सी के द्वारा कौंसिल में प्राप्त हुई है। अतः उक्त के संबंध में आप अपना तथ्यात्मक प्रतिवेदन शपथ-पत्र पर तत्काल प्रस्तुत करे।
जिसका विवरण निम्नानुसार है।
Roll No. G2532350810243
Enrolment No. 43103GNM3201118
Name of Student Chanchila Kumari
Answer Booklet No. A-370613 (Medical Surgical-1)
Date 18/05/2023