शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले सर्किट हाउस रोड पर अपने बीएफ के साथ लिवइन में रहने वाली एक विवाहिता और उसके बीएफ की मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विवाहिता और उसके बीएफ के साथ मारपीट की है।
जिला अस्पताल की महिला सुरक्षाकर्मी का अपने पति से विवाद चल रहा है। वह पति को छोड़कर अस्पताल के ही सुरक्षाकर्मी लोकेश कुशवाह पुत्र संतोष कुशवाह (26) के साथ उसके सर्किट हाउस के पास घर मे लिवइन में रहने लगी थी। पति के साथ नहीं रहने वाला बयान भी उसने पुलिस के समक्ष दे दिया था।।
इसी विवाद में मंगलवार रात महिला का पति सिंह निवास के सरपंच पति प्रभात रावत और धर्मेंद्र रजक के साथ कार से लोकेश के घर पहुंचा। यहां तीनों से महिला को पीटा। बचाने आए लोकेश से भी मारपीट की। उन्होंने धमकाया कि महिला को साथ नहीं रखे। कोतवाली पुलिस ने लोकेश की शिकायत पर महिला के पति, सिंह निवास के सरपंच पति प्रभात रावत और धर्मेंद्र रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin