ऑनलाइन ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ महीनो के दौरान ऑनलाइन ठगी मै काफी तेजी से आई है ऑनलाइन ठगी का नया मामला डबरा जिला ग्वालियर से सामने आया है पंजाब नेशनल बैंक के क्योस्क सेंटर के संचालक राकेश मौर्य ने बताया है कि यह घटना 08-03-2024 सुबह की है। न किसी का उनके पास कॉल आया और न किसी लिंक पर उन्होंने क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी बताई। केवल मोबाइल पर ₹100 का रिचार्ज हुआ और बैंक अकाउंट से चार लाख ₹22000 ठगों ने निकाल लिए। बैंक खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिलती ही तत्काल बाद ही क्योस्क सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर क्राइम में दर्ज कराई तथा एक लिखित आवेदन राज्य साइबर सेल पुलिस जोन ग्वालियर तथा डबरा सिटी थाने में भी दिया। साइबर पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है क्योस्क सेंटर संचालक का कहना है कि साइबर पुलिस इन ठगों को अति शीघ्र से शीघ्र पकड़े। और ठगों द्वारा निकाले गए रुपए मुझे वापस दिलवाएं।
Social Plugin