SHIVPURI NEWS- भारतीय रिजर्व बैंक ई कुबेर भुगतान प्रणाली का शुभारंभ

शिवपुरी
। म.प्र.शासन वित्त विभाग एवं आयुक्त कोष एवं लेखा (फाइनेंस डिपार्टमेंटस कमिश्नर ट्रेजरी एंड अकाउंट) के निर्देशानुसार कोषालय (राजकोष) द्वारा किये जाने वाले ई-भुगतान को त्वरित एवं सुरक्षित बनाने की दृष्टि से भारतीय रिजर्व बैंक ई कुबेर भुगतान प्रणाली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार (ऑडिटोरियम) में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी ने कोषालय भुगतान प्रणाली के संबंध में अवगत कराया।

कार्यक्रम संचालन करते हुए सहायक कोषालय अधिकारी (ट्रेजरी ऑफिसर) ऐश्वर्य शर्मा ने ई कुबेर तथा आधार आधारित भुगतान प्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.के कोषालय अधिकारियों के पास भुगतान हेतु दो विकल्प होंगे जहा भुगतान आधार एवं बैंक खाते से किया जाना है वहा आधार आधारित भुगतान प्रणाली से भुगतान किये जायेगें। जहां बैक खाते से भुगतान किया जाना है वहां आरबीआई ई कुबेर भुगतान प्रणाली से भुगतान किये जाएगे। ई कुबेर प्रणाली में भुगतान सुविधा 24X7 उपलब्ध होगी तथा त्वरित रूप से हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित होगी।

सहायक कोषालय अधिकारी मोहित कुशवाह एवं नरेन्द्र रघुवंशी द्वारा प्रणाली का व्यवहारिक प्रदर्शन उपस्थित अधिकारियों के समक्ष किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती छवि जैन विरमानी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता, जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एस.अलपुरिया एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महेन्द्र जैन का कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।