शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने ग्राम पंचायत रातीकिरार के सचिव को सेवा मेले पर लापरवाही का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया है
ग्राम पंचायत कोष से विभिन्न प्रयोजनों के लिए राशि आहरित कर मौके पर कोई कार्य न कराए जाने, योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि न लिए जाने के कारण ग्राम पंचायत रातीकिरार सचिव वीरेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
सचिव वीरेंद्र शर्मा द्वारा पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना एवं मनमानी का दोषी मानते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत उक्त निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
Social Plugin