शिवपुरी। केन्द्र एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड वैक्सीन अभियान का आयोजन जिले में किया गया। अभी पुनः जिले को कोवीशील्ड वैक्सीन के 10 हजार डोज प्राप्त हुए हैं। सभी कोविड महामारी का दौर देख चुके हैं।
इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि छूटा हुआ वैक्सीन का द्वितीय डोज-प्रिकोशन डोज जरूर लगवाए।जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जिले को कोवीशील्ड वैक्सीन के 10 हजार डोज प्राप्त हुए है।
विकासखण्ड बदरवास को 1500 डोज, करैरा को 800, खनियांधाना को 1500, कोलारस को 1500, नरवर को 700, पिछोर को 1500, पोहरी को 1500, सतनवाड़ा को 500 एवं शहरी क्षेत्र शिवपुरी को 500 डोज शामिल हैं।
Social Plugin