SHIVPURI NEWS- 18 जनवरी को महल कॉलोनी, कृष्णपुरम, सहित इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली, पढ़िए

0
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर में आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.खरई एवं जसराजपुर फीडर, 11 के.व्ही. जलमंदिर एवं कमलागंज फीडर तथा 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 18 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

18 जनवरी को 33 के.व्ही.खरई फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 से अपराह्न 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.जसराजपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे

11 के.व्ही. जलमंदिर एवं कमलागंज फीडर के बंद रहने से 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक गांधी कॉलोनी, भानुवाली गली, मामूपान वाली गली, मीट मार्केट, बड़ी मस्जिद, वर्धमान शोरूम के आसपास का क्षेत्र, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वार्टर, नवग्रह मंदिर एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे

11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक झांसी तिराहा, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलानी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!