SHIVPURI NEWS- राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का शुभारंभ, 24 जनवरी तक मनाया जाएगा

शिवपुरी।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा खेल विभाग के समन्वय से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर शपथ समारोह एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी प्रदर्शन के लिए बधाइयां प्रेषित की गई।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। भविष्य में भी आप ऐसे ही प्रयास करेंगे। इसकी हमें आशा है। उन्होंने कहा कि खेलों में बेहतर प्रयास हेतु विभाग सभी समुचित व्यवस्थाएं आप लोगों हेतु उपलब्ध कराएगा।

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत बालिका हिंसा उन्मूलन एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा शपथ ली गई। इस दौरान जूडो में निकिता कुशवाहा एवं प्रियांशी राठौर मलखंब में खुशबू और पलक जाटव बैडमिंटन से आसिम अफगानी तथा पूर्णिमा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस दौरान बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण एवं बेटियों को स्वस्थ शिक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए तथा बाल विवाह, घरेलू हिंसा, दहेज आदि सामाजिक बुराइयों की समाप्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस हेतु समुचित प्रयास करने हेतु शपथ ली। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग से जितेश जैन, ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी, रामपाल मेहता एवं अन्य महिला प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल ने बताया कि 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के उपलक्ष मे बालिका सुरक्षा एवं प्रोत्साहन हेतु शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान, बाल संरक्षण एवं बालिकाओं के कौशल विकास विषय पर विशेष ग्रामसभा एवं महिला सभा का आयोजन, बालिकाओं के मध्य खेलो को बढ़ावा देने हेतु शासकीय एवं निजी स्कूलों में कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर स्लोगन चित्रकला प्रतियोगिता, बाल विवाह समाप्ति हेतु सामुदायिक बैठकों का आयोजन, पीसीपीएनडीटी एवं एमपीटी एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं के सम्मान के साथ सप्ताह भर की गतिविधियों का समापन किया जाएगा।