SHIVPURI NEWS- बुजुर्गों और महिलाओं के लिए खेलों का आयोजन

भौंती।
 हैप्पीनेस डिपार्टमेंट और पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भौंती के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आनन्द उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बुजर्गों और महिलाओं के लिये अनेक खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में उत्साहवर्धन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।

CEO जिला पंचायत मरावी ने अपने संबोधन में कहा आपकी ग्राम पंचायतें स्वच्छता, निर्माण के साथ आपके आनन्द खुशी के लिये भी कार्य करती है। उन्होंने बुजुर्गों से कहा आपके व्यस्त जीवन मे तमाम तरह के तनाव आ सकते हैं इसलिये आपको कुछ समय अपनी खुशी के लिये रखना चाहिये। खेल खेलना हमारे लिये खुशी का कारण हमेशा से रहता है। इसलिये पंचायत विभाग आपके आनन्द के लिये खेलों का आयोजन करता है आप इसमें भागीदारी करें ताकि तनाव से मुक्ति मिल सके।

जनपद पंचायत सीईओ पुष्पेन्द्र व्यास ने बताया ग्राम पंचायतों में इस तरह के आयोजन करने के निर्देश मिले हैं । इसी के तहत ग्राम पंचायत भौंती में बुजुर्गों, महिलाओं के लिये उनके स्तर के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें चम्मच दौड़, कुर्सी मैजिक, कंगारू दौड़, बॉल फेंक, रूमाल झपट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें खास बात यह रही कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी दर्शक दीर्घा में तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया साथ ही महिला सरपंच ज्योति विलैया, प्राचार्य यामिनी कोहली सहित डॉ हरगोबिंद चौरसिया, शंकर कुशवाह, विजयराम पाल, रामप्रकाश गुप्ता, नाथूराम गुप्ता जैसे बुजुर्गों ने खेलों में भागीदारी कर आनन्द लिया। जिला सीईओ द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये। ग्राम पंचायत सचिव अशोक मिश्रा, रामकुमार लोधी, अखिलेश गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों के आभार व्यक्त किया।

आनन्द उत्सव के तहत आयोजित खेल

आयोजित खेलों में सेवानिवृत कर्मचारी, व्यापारी सहित बुजुर्ग ग्रहणी महिलाओं द्वारा भागीदारी की गई। खेलों में प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरुष्कार दिया गया। पुरुस्कार हासिल करने बालों में कुश्ती मैजिक में सेवानिवृत्त शिक्षक नाथूराम शर्मा, चम्मच दौड़ में विट्ठल लोधी,चम्मच दौड़ महिला श्रीमती सुमित्रा केवट, कुर्सी मैजिक में महिला श्रीमती ममता पाल, श्रीमती यामिनी कोहली, श्रीमती ज्योति बिलैया, रस्साकशी दौड़ में समीर खान, प्रिंस साहू और उसकी टीम, कुर्सी दौड़ में राम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर हरगोविंद चौरसिया, भोला सिंह सेंग, गोला फेंक में अंकित रजक, शिवम प्रजापति, विशाखा प्रजापति, हेमलता लोधी, श्रीमती रामदेवी लोधी, अखिलेश भैया,जय कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव सरपंच सहित अन्य ग्रामीण रहे।

खेल देखकर बचपन याद आ गया

बुजुर्ग नाथूराम गुप्ता,रमेश विलैया ने बताया इस तरह का आयोजन करना सराहनीय है भले ही कुछ समय को मिला पर खेल खेलकर बड़ा ही आनन्द मिल पाया। इन खेलों को देखकर हमें अपना बचपन याद आ गया। इस तरह के कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलते रहना चाहिये ताकि बुजुर्ग भी कुछ पल खुशी के बिता सकें।