भोपाल के अयोध्या नगर इलाके युवकी के साथ उसके ब्यॉय फ्रेंड ने दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी पवन सेन ने बताया इलाके में रहने वाली 21 साल की युवती भोपाल की एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है। उसने पुलिस को बताया कि सालभर पहले नितिन तायड़े से उसकी दोस्त हुई थी। इसके बाद चार-पांच माह बात चीत बंद रही।
महीने भर पहले वह फिर से बात करने लगी। शनिवार को नितिन सुबह नितिन कार से उसके आफिस पहुंचा। इसके बाद युवती को वह घूमने के बहाने कार से उसे कोलार इलाके में लेकर गया। यहां उसने एक फार्म हाउस पर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे आफिस के पास छोड़कर चला गया। आरोपी एनएचडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय श्यामलाहिल्स में नौकरी करता है।
Social Plugin