शिवपुरी। शहर के मुख्य बाजार में स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर की धर्मशाला का छज्जा कल शाम टूटकर गिर गया। जिससे वहां स्थित जैना ज्वैलर्स की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। सुखद पहलू यह रहा कि दुकान में मौजूद दुकानदार बाल बाल बच गया। घटना के समय छज्जे के नीचे कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 4 बजे जैन मंदिर जर्जर पड़ी धर्मशाला का छज्जा अचानक से जमीनदोज हो गया और वहां लगे खंभे व पत्थर जमीन पर आ गिरे और पत्थरों के गिरने से वहां मौजूद जैना ज्वैलर्स की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसकी जानकारी वहां मौजूद गौतम राज ने जिम्मेदार लोगों को दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने छज्जे के मलबे को हटाया। घटना के समय जैन ज्वैलर्स के संचालक मनोज जैन अमोला वाले दुकान में मौजूद थे जो इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए।
Social Plugin