शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा से आ रही है। जहां क्षेत्र के ग्राम कारा खेत में तीन साल के बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे को दो दिन पूर्व बिच्छू ने काटा था। माता-पिता झाड़फूंक में उलझते रहे। बाद में अस्पताल लाए तो इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मनपुरा कस्बे से लगे गांव कारा खेत में दिलीप आदिवासी के तीन साल का बेटा रुद्र आदिवासी शुक्रवार को घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया माता-पिता, बच्चे को झाड़-फूंक कराने वाले के पास ले गए। हालत में सुधार नहीं हुआ।
ग्राम उत्थान समिति के सदस्यों को इस बात का पता चला तो उन्होंने आदिवासी परिवार को आर्थिक मदद की और डॉक्टर के पास भिजवाया। इसके बाद बच्चे को शिवपुरी रेफर कर दिया। शिवपुरी से ग्वालियर रेफर कर देने के बाद इलाज के दौरान रविवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम कराया गया है।
Social Plugin