शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी न्यायालय परिसर से आ रही है। जहां आज पेशी पर आए एक अधेड की हार्ड अटैक से मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर मृतक के परिजन उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे। परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गज्जू कुशवाह उम्र 55 साल निवासी कालामढ की होली के समय अपने पडौसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में बैराड पुलिस ने आरोपी गज्जू कुशवाह और उसके बेटे दामोदर कुशवाह पर धारा 323,324 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में आज पुलिस ने चालान न्यायालय में पेश किया। इस दौरान गज्जू कुशवाह और दामोदर कुशवाह दोनो न्यायालय में पहुंचे और अपनी जमानत की तैयारी करा रहे थे। इसी दौरान अचानक गज्जू को सीने में दर्द हुआ और वह न्यायालय परिसर में ही बैहोश हो गया। उसका बेटा उसे टेक्सी में डालकर तत्काल उप स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी पहुंचा। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
Social Plugin