शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम परेश्वरी में एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी केशकली 4 अप्रैल को शाम के समय घर से कहीं चली गई।
जब वक काफी देर तक घर से नहीं लौटी तो उसकी तलाश की जहां पता चला कि उसकी लाश कुएं में पड़ी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घर से लापता हुई किशोरी
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टैंपों स्टैंड डाक बंगला के पास पिछोर से एक किशोरी लापता हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के परिजनों बताया कि वह काली पहाड़ी डामरौन में रहते हैं ।
बीते रोज 3 अप्रैल को अपनी पुत्री के किसी काम से जा रहे थ्ज्ञे तभी टैंपों स्टैंड डाक बंगला के पास पिछोर से उनकी पुत्री कहीं लापता हो गई। उसे खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद थाने गए और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
Social Plugin