पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम पारेश्वर से आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूंद कर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुए से निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार केशकली पत्नि सुनील कुमार लोधी उम्र 30 साल निवासी पारेश्वर अपने घर पर थी। शाम को महिला घर के पास स्थिति कुएं पर पानी भरने की कहकर निकली परंतु वह लौटी नही। जब ज्यादा देर तब वह बापिस नही आई तो परिजनों ने महिला को तलाशा। कुए पर जाकर देता तो वर्तन कुएं के बाहर रखे हुए थे और महिला की लाश कुए मेें तैर रही थी।
परिजनों ने तत्काल इस मामले की सूचना पिछोर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से निकलबाया। लाश का पीएम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने उक्त कदम क्यों उठाया। बताया गया है कि महिला के तीन बच्चे भी है।
Social Plugin