शिवपुरी के तन्मय बने IAS, ऑल इंडिया लिस्ट में दसवीें रैकिंग | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार शर्मा नेत्र सहायक अशोक के सुपुत्र तन्मय वशिष्ठ ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल कर IAS बनने का गौरव प्राप्त किया है। पिछले साल तन्मय IPS परीक्षा में भी चयनित हुए थे और उन्हें मणीपुर कैडर आवंटित हुआ था। इस कारण उन्होंने अपनी नौकरी ज्वॉइन नहीं की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार IIT शिक्षित तन्मय वशिष्ठ अमेेरिका के एक बैंक में 36 लाख रूपए के पैकेज पर नौकरी करते थे और उक्त बैंक ने जब उन्हें लंदन शिफ्ट करना चाहा तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आईपीएस की तैयारी शुरू कर दी। श्री शर्मा ने गाजियाबाद में अपने भाई राहुल आलोक शर्मा जो कि सीनियर इंजीनियर के पद पर भारत इलैक्ट्रॉनिक्स में पदस्थ हैं, के मार्गदर्शन में UPSC की तैयारी शुरू की। 

2017 में यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने पहले ही प्रयास में 215वीं रैंक हासिल की और उनका चयन IPS के रूप में हुआ। इसके बाद तन्मय वशिष्ठ ने यूपीएससी की परीक्षा 2018 में फिर दी और वह इस बार ऑल इंडिया टेस्ट में 10वीं रैंकिंग पर आए। उनके चयन पर उनके घर में खुशी का माहौल है।