शिवपुरी। जिले के बैराड नगर में स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय बैराड में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर तहसीलदार बैराड रामनिवास धाकड़ उपस्थित हुए तथा काउंसलर डॉ गिरीश शर्मा, अवधेश तोमर,पवन गोस्वामी,योगेश शर्मा भी उपस्थित हुए तथा संकुल से लगने बाले हाईस्कूल बैराड गाजीगड, भिडोली, एचबाडा, सांपरबाडा के छात्र छात्रा ओने भाग लिया।
काउंसलर डॉक्टर गिरीश शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र एवं पालको को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया तत्पश्चात तहसीलदार बैराड द्वारा बताया गया कि मैं आज तहसीलदार के पद पर हूं मेरी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शासकीय स्कूलों से हुई है। मैंने शिक्षा अभियंत्रिकी राजस्व विभाग में मेरा चयन हो गया था लेकिन मैं वर्तमान में तहसीलदार बैराड के पद पर रहकर कार्य कर रहा हूं।
आप लोग भी आत्मविश्वास के साथ कक्षा 10 के बाद विषय का चयन अपनी अपनी रुचि के अनुसार करें। आपका जिस विषय से अधिक लगाव हो उसी विषय का चयन करें। जैसे गणित विज्ञान क्रषि कला बाण्ज्यि अन्य विषय का कक्षा 11 के बाद चयन किया जाता है। आप इन विषयों का चयन सोच विचार कर करें तत्पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने पालकों को भी बताया कि आप लोग बच्चों की देखरेख व रखरखाव पर ध्यान दें तथा छात्रों से कहा आप लोग ये ना समझे हम गांव में रह कर पढ़ रहे हैं तो हम शहरी छात्रों का मुकाबला नहीं कर सकते ।
ऐसा नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र अच्छे अच्छे अंक लाकर अपना परचम फहरा रहे है। छात्रों द्वारा भी तहसीलदार साहब से अपने कुछ प्रश्न पूछे तो उनके द्वारा उत्तर दिए गए तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन योगेश शर्मा द्धारा किया गया तथा संचालन अजय त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शासकीय उचित माध्यमिक विद्यालय बैराड में संचालित ब्यूटी वेलेंस कोर्स आईटी के के बारे में श्रीमती रजनी शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छे से समझाइश दी गई। इस अवसर पर अवधेश सिंह तोमर, पवन गोस्वामी,बाइस राम धाकड,देवेंद्र आर्य ,राजकुमार राठौर, बबीता श्रीवास्तव एवं पालक गण हाई स्कूल के छात्र छात्रां उपस्थित थे।
Social Plugin