शिवपुरी। आज बैराड तहसीलदार ने अवैध परिवहन की कार्यवाही करते हुए एक टैक्टर को जप्त किया है। तहसीलदार बैराड द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर पकडे माल किया। जप्त जिले के बैराड नगर में तहसीलदार बैराड आरएन धाकड द्वारा अवैध परिवहन करते हुए बगैर नंबर के चार ट्रैक्टरों पर छापामारा जिसमें से जिसमें से तीन ट्रैक्टर माल खाली कर भाग गए। जिस में बोल्डर भरा हुआ था।
एक मिट्टी का ट्रैक्टर फार्मट्रेक जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। उसको अपने कब्जे में ले लिया जिसका ड्राइवर लाखन सिंह यादव ट्रैक्टर छोड़कर चला गया । जिसमें लाल मिट्टी भरी हुई थी मौके पर 10 ट्रॉली बोल्डर जप्त किए तथा पंचनामा बनाकर नगर परिषद में सीएमओ की सुपूर्दगी में दिया गया तथा मिट्टी का ट्रैक्टर थाने की सुपूर्दगी में रखवा दिया।
प्रकरण बनाकर एसडीएम पोहरी की ओर कार्यवाही हेतु भेज दिया गया जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है तथा वाहनों पर नंबर चेकिंग हेतु भी शीघ्र अतिशीघ्र अभियानचलाया जाएगा तथा चेकिंग के दौरान गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin