शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 31 हजार की अवैध शराब | SHIVPURI NEWS

0
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में जिला शिवपुरी में 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 31000 रू की अवैध शराब जप्त की गई।

थाना प्रभारी इंदार उनि. अजय जाट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम टोरिया और मडवासा में अवैध रूप से कच्ची शराब बेची जा रही है सूचना पर से थाना प्रभारी इंदार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही करें।

अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार के नेत्रत्व में दो पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर के बताये स्थानों पर रवाना की गई पहली पुलिस टीम द्वारा ग्राम टोरिया में दबिश देकर आरोपी माखन पुत्र सोमा केवट उम्र 35 साल निवासी टोरिया के कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 10500 रू की जप्त की गई।

दूसरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम मडवासा में दबिश देकर आरोपी रामदयाल पुत्र भुलिया केवट उम्र 60 साल निवासी ग्राम मडवासा के कब्जे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 12000 रू की जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रथक-प्रथक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 

इसी क्रम में थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना पर माल गोदाम के पास ग्राम सिल्लारपुर से आरोपी राजु उर्फ रज्जू पुत्र खुमान सिंह परिहार उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिल्लारपुर के कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 7000 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना पिछोर, गोवर्धन एवं छर्च द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक-एक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!