शिवपुरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं स्व सहायता समूहों की महिलाओं का कार्यक्रम पोलो ग्राउंड पर आयाेजित किया गया। इसमें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। कार्यक्रम में एक समूह की सदस्य मीरा बाई ने माइक पर संबोधन में सांसद सिंधिया से कहा कि हमारी महारानी हमें दे दो, ये न सोचें हम अपने पास रखने के लिए मांग रहे हैं।
अपनी बात उनके माध्यम से आप तक पहुंचाया करेंगे। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महिला का अंदाज पसंद आया। उन्हाेंने मंच से ही पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को फोन लगा दिया और मीरा बाई की बात करा दी।
प्रियदर्शनी ने फोन पर कहा कि मैं खुश हूं कि आप महाराज के साथ हैं। आपका महाराज के प्रति बहुत प्यार है। पत्नी प्रियदर्शनी की बात पर सांसद सिंधिया ने कहने लगे कि ये प्यार तो आपके लिए है। मेरे लिए तो बहुत कम है। सांसद सिंधिया ने मीरा बाई का उदाहरण दिया और कहा कि बंद करो पार्षद पति और सरपंच पति कहलवाना। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात रखी। इसके बाद महिलाओं के बीच गए और उनसे सीधे बात की।
Social Plugin