शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी पर स्थित वेदांत स्कूल के पास बीते रोज एक टाटा मैजिक और बाइक के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों में कहासुनी हो गई जिस पर मैजिक चालक ने बाइक चालक के साथ मारपीट कर दी जिसकी शिकायत पीडि़त बाइक चालक ने कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 सहित 3(1) (द), 3(1)(घ), 3(2), (अ प) एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शंकर पुत्र कैलाश जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 16 बड़ौदी बीते 28 फरवरी को दोपहर के समय वेदांत स्कूल के पास से गुजर रहा था उसी समय आरोपी ब्रजेंद्र पुत्र प्रभुदयाल शर्मा निवासी बड़ागांव अपनी टाटा मैजिक लेकर जा रहा था। इसी दौरान फरियादी की बाइक मैजिक से टकरा गई और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोपी ब्रजेंद्र ने फरियादी के साथ गाली गलौच कर उसे उसकी लात घूंसों से मारपीट कर दी और वहां से भाग गया। इसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करा दी।
Social Plugin