शिवपुरी। वोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को हायर सेकेण्ड्ररी का पहला पेपर हिन्दी विशिष्ट विषय का आयोजित किया गया। इस दौरान जिले में 14157 नामांकित परीक्षार्थियों में 13747 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 410 गैर हाजिर रहे। इस दौरान डीईओ विकास जोशी के दल ने शहर के उ.मा.वि.क्र. 2 परीक्षा केन्द्र पर एक नकलची को दबोच कर नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा 93 परीक्षार्थी पिछोर में गैर हाजिर रहे जबकि शिवुपरी में 84 खनियांधाना में 24, करैरा 74, नरवर में 35, पोहरी 42, कोलारस में 19 व बदरवास में 39 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। शनिवार को परीक्षा से पहले केन्द्रों के बाहर कई परीक्षार्थी मोबाईल के जरिये ओटी की सिरीज जानने की जुगत में जुटे नजर आए।