शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टोंगरा में कल सुबह 108 जननी एक्सप्रेस के वाहन ने 7 वर्षीय अनामिका जाटव को टक्कर मारकर घायल कर दिया था जिसकी रात्रि में ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जननी वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत कायमी कर ली है।
ज्ञात हो कि कल सुबह अनामिका जाटव अपने पिता दीवान सिंह के साथ हंसी खुशी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी जहां रास्ते में 108 जननी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक एमपी 33 डी 0828 के चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी थी।
जिससे अनामिका पिता के हाथ से छिटककर सडक़ पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं थी इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया और रात्रि के समय इलाज के दौरान अनामिका की मौत हो गई।
Social Plugin