शिवपुरी। आज जनसुनवाई में एक युवक ने अपनी पत्नि पर दूसरी शादी करने और जबरन तलाक के बाद भत्ता मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में कलेक्टर ने मामले की जांच कर सामाजिक न्यास विभाग को जांच करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार कल्लूराम पुत्र कैलाश लोधी निवासी ग्राम मुहारी थाना खनियांधाना में पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी शादी राधा लोधी से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नि में बात नहीं बनी तो दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया। जिसे लेकर वह कोर्ट पहुंचे। जहां माननीय न्यायालय ने इस मामले में तलाक की अर्जी स्वीकार करते हुए दो हजार रूपए राधा लोधी को प्रतिमाह भत्ते के रूप में देने की बात कही।
पीडित पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 1 साल से महिला की पत्नि राधा महेश लोधी के साथ रह रही है। पति ने आरोप लगाया है अब महिला जब दूसरे युवक के साथ रह रही है तो फिर उसे वह गुजारा भत्ता क्यों दे। इस पर कलेक्टर ने इस मामले में सामाजिक न्यास विभाग को मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
Social Plugin