समाचारों एवं विज्ञापनों पर निगरानी रखने के संबंध में ​अधिकारीयों को दी जानकारी | Shivpuri News

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मोनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) में लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एमसीएमसी कमेटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदाय कर इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में आने वाली खबरों एवं विज्ञापनों पर कैसे निगरानी रखें, इसकी जानकारी दी गई। 

जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी 14 नवम्बर कोठी में बनाए गए मीडिया सेंटर में आज प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया पर निगरानी एवं विज्ञापन के प्रमाणीकरण और पेडन्यूज के संबंध में उपसंचालक अनूप सिंह भारतीय, जिला स्तरीय एमसीएमसी के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, वरिष्ठ अध्यापक रतिराम धाकड़ और आकाशवाणी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसीएमसी कमेटी का कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसे पूरी गंभीरता से लें। समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार एवं विज्ञापनों को पूरी सर्तकता के साथ निगरानी रख, उसकी रिकाॅर्डिंग भी करें। 

इस दौरान बताया गया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों एवं बल्क में एसएमएस और वाॅइस मैसेज का, जबकि मतदान के 48 घण्टे पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का उम्मीदवार को एमसीएमसी से प्री-प्रमाणीकरण कराना आवश्यक होगा। जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मीडिया सेंटर का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07492-233543 है। जिसमें समाचार चैनलों एवं लोकल केबल पर निगरानी रखने एवं रिकाॅर्डिंग रखने हेतु 4 एलईडी सेट एवं कम्प्यूटर लगाए गए है। केन्द्र द्वारा 24 घण्टे लगातार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल द्वारा प्रसारित होने वाले समाचार एवं विज्ञापनों पर सतत निगरानी रखेंगी।