मड़ीखेड़ा में डायनामाइट लगाकर मछली पकड़ते दो दबोचे | Shivpuri News

शिवपुरी। अवैध रूप से मड़ीखेड़ा बांध में डायनामाईट से मछलियों का शिकार करने वाले दो आरोपियों को मत्स्य संघ के अधिकारियों द्वारा पकड़कर थाना सतनबाड़ा के हवाले कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अवैध रूप से मत्स्याखेट करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना सतनबाड़ा में शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी मयंक विष्ठ सहायक प्रबंधक म.प्र.मत्स्य महासंघ (सह)मर्यादित अटल सागर (मड़ीखेड़ा) शिवपुरी ने बताया कि मड़ीखेड़ा जलाशय में अवैध रूप से दो लोग मत्स्याखेट कर रहे थे इस पर उनकी टीम द्वारा इन आरोपियों को पकड़ा गया इनमें आरोपी नंदलाल पुत्र मल्हारी मोंगिया उम्र 45 वर्ष एवं राधेश्याम पुत्र मोतीलाल आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चांड को डायनामाईट से मछली मारते हुए पकड़ा गया। यह दोनों आरोपी जिस वक्त मछलियों का शिकार कर रहे थेँ

उस दौरान मड़ीखेड़ा की टीम निरीक्षण कर रही थी तभी आरोपी उनके हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो डायनामाईट ई.डी. एवं 04 गुल्ले मिले एवं करीब 10 किलो शिकार की हुई मछली बरामद हुई। जब्त की गई मछलियों की नीलामी कर 1000 रूपये जब्त किए गए। इसके बाद पुलिस ने मत्स्य संघ अधिकारी मयंक विष्ठ की शिकायत पर दोनों मछली शिकारियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि एवं विस्फोट अधि.1884 की धारा 5/9 ब एवं मत्स्य अधि.की धारा 5 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।