शिवपुरी। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा सभाएं किए जाने हेतु स्थान निर्धारित किए है। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी आदेश में आम सभा हेतु निर्धारित किए गए स्थानों में
23 करैरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
पुलिस सहायता केन्द्र के पास करैरा, बीआरसी कार्यालय के सामने करैरा, पुराना बस स्टेण्ड के पास करैरा, फूला माता मंदिर के पास दिनारा, एक खम्बी के पास नरवर, लोढ़ी माता के पास नरवर, मार्केटिंग कार्यालय के पास नरवर, पुलिस थाने के पास नरवर, पुलिस चैकी के पीछे खेल मैदान मगरौनी, कृषि उपज मण्डी प्रांगण करही, मंगला माता के पास सुनारी, मा.शा.के पास खुले मैदान सिरसौद का निर्धारित किया गया है।
24 पोहरी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आदर्श विद्यालय के पीछे का मैदान पोहरी, बस स्टेण्ड के पास बाला मैदान बैराड़, शासकीय स्कूल के सामने वाला ग्राउण्ड बागलौन, बस स्टेण्ड के पास वाला मैदान बमरा, शिवपुरी झिरी मार्ग के पास वाला मैदान परिच्छा अहीर, अग्रवाल धर्मशाला के पास वाला मैदान झिरी, कृषि उपज मण्डी के सामने वाला मैदान भटनावर, महुआ के पास वाला मैदान गाजीगढ़, स्कूल के सामने वाला मैदान बीलबरामाता, मंदिर के पास वाला मैदान दुल्हारा, स्कूल के सामने का मैदान ककरौआ, स्कूल के सामने का मैदान ऐंचवाड़ा को निर्धारित किया गया है।
25 शिवपुरी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत गांधी पार्क मैदान शिवपुरी, कस्टम गेट के पास पश्चिमी भाग शिवपुरी, काली माता मंदिर के सामने झांसी रोड शिवपुरी, सिद्धेश्वर मंदिर हुसैन टेकरी छत्री रोड़ शिवपुरी, पुराना प्रायवेट बस स्टेण्ड मैदान शिवपुरी, खेड़ापति मंदिर के पहले बगिया के पास मैदान झांसी रोड शिवपुरी को निर्धारित किया गया है।
26 पिछोर
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत छत्रसाल स्टेडियम पिछोर, बस स्टेण्ड पिछोर, डाक बंगला रोड पिछोर, बस स्टेण्ड मनपुरा, नई उपतहसील के सामने का मैदान भौंती, मण्डी प्रांगढ़ भौंती, स्कूल के सामने वाला मैदान मलावनी, बस स्टेण्ड खनियांधाना, चंदशेखर आजाद सभागार के पास खनियांधाना, थाने के सामने मैदान बामौरकलां, थाने के पास तिराहे का स्थल मायापुर को निर्धारित किया गया है।
27 कोलारस
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पुराना पुल गुरूद्वारा के पास वाला ग्राउण्ड कोलारस, अग्रवाल धर्मशाला के पास सब्जी मण्डी ग्राउण्ड, मेला ग्राउण्ड शीतला माता मंदिर के पास वाला ग्राउण्ड, पटवारी क्वाटर के पास वाला मैदान खरई, कृषि उपज उपमण्डी खरई के बारह खुला मैदान, बीएसएनएल टावर के सामने हथनापुर मार्ग के पास का स्थल बदरवास, रेस्ट हाउस के पास में रोड छोड़कर रन्नौद, बिजरौनी मार्ग पर छात्रावास के सामने का स्थल इंदार, इंदार मार्ग पर छात्रावास के पास का स्थल रोड़ छोड़कर इंदार, जनपद पंचायत कोलारस के सामने का खुला मैदान, कृषि उपज उपमण्डी लुकवासा के पास का मैदान का निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का प्रत्येक राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को पुर्णतः पालन करना होगा।
Social Plugin