शिवपुरी। जिले के खनियाधाना और पोहरी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर दो बालिकाओं के साथ छेड़छाडख़ानी की घटना गांव के युवकों द्वारा की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पहली घटना खनियाधाना के ग्राम चमरौआ की है जहां बीते 26 फरवरी की रात्रि दो आरोपी रघुवर जाटव और अशोक लोधी बालिका के घर में घुस आए जहां दोनों ने उसके साथ अश£ील हरकत की और जब बालिका ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 456, 354, 506, 34 सहित 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
जबकि दूसरी घटना पोहरी के कटरा मोहल्ला की है। जहां एक बालिका के घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले आरोपी विक्रम जाटव ने छेडख़ानी कर दी और उसे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी विक्रम जाटव के खिलाफ 354, 294, 506, 452 के तहत कायमी कर ली है।
Social Plugin