दिनारा। जिले के दिनारा कस्बे की शान कु.कृष्णा यादव पुत्री महेन्द्र सिंह यादव खिरिया वाले हाल निवास चन्दावरा रोड दिनारा ने अपने घर पर ही रहकर प्रथम प्रयास मे ही एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा वर्ष 2017 मे आल इंडिया में 20 वी रेंक एवं मध्यप्रदेश में ओबीसी में प्रथम रेंक के साथ उत्तीर्ण कर गृह मंत्रालय में स्टेनोग्राफर का पद हासिल कर अपने माता-पिता परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कु.कृष्णा वर्तमान में करेरा शासकीय महाविद्यालय से बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है । उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन,माता पिता सहित स्वयं की कड़ी मेहनत को दिया इनके चयन पर जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा सतीश फौजी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गहोई महिला सभा भावना केके रूसिया पत्रकार,विनीत सक्सेना,अनीष अहमद खान,अमरीष यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Social Plugin