शिवपुरी। आज शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज का उदृघाटन करने आए सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया ने भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान सांसद सिंधिया ने मेडीकल कॉलेज की तारीफ करते हुए कहा कि अब शिवपुरी जीबन दाता नहीं बनेगा। शिवपुरी के लिए यह अतिश्योक्ति नहीं अगर शिवपुरी का मेडीकल कॉलेज जीवन दाता ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर बुंदेलखण्ड तक जीवन दाता बनेगा और एक तरफ मेडीकल कॉलेज से डॉक्टर निकलेंगे दूसरे तरफ जिला चिकित्सालय का उन्ययन होकर वह 360 विस्तर का हो गया है। उसके साथ ही मेडीकल कॉलेज कैम्पस में में 350 विस्तर का अस्पलात बनकर तैयार हो रहा है। इसके साथ ही हर साल 100-100 बिस्तर की बडोत्तरी होगी। ऐसा करके हर साल बढौत्तरी होकर चार साल में शिवपुरी में 1000 बिस्तर का अस्पताल होगा।
Post Top Ad
Your Ad Spot
3/05/2019
Home
Shivpuri News
चार साल में 600 डॉक्टर पैदा करेंगा यह मेडीकल कॉलेज: सांसद सिंधिया | Shivpuri News
चार साल में 600 डॉक्टर पैदा करेंगा यह मेडीकल कॉलेज: सांसद सिंधिया | Shivpuri News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment