शिवपुरी। खबर जिले के नरवर के ग्राम अंगोली चक में स्थित एक गोदाम से बीती रात्रि 4 क्विंटल मूंगफली चोरी हो गई जिस पर गोदाम मालिक ने गांव के दो युवकों पर संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने फरियादी द्वारा बताए गए दोनों संदेहियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत कायमी कर ली है।
फरियादी गोदाम मालिक दिनेश पुत्र गेंदालाल जैन निवासी गणेश बाजार नरवर ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे उसके गोदाम से 16 हजार रूपए कीमत की 4 क्विंटल मूंगफली चोरी होने की जानकारी लगी जब उसने अपने कर्मचारियों से पूछताछ की और अपने स्तर पर छानबीन शुरू की तो उसे संदेह हुआ कि सोनू कुशवाह और उमराव कुशवाह निवासी अंगोली चक ने उसके गोदाम पर चोरी की है और इसी संदेह के चलते दोनों के खिलाफ उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
Social Plugin