शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अनाज मंण्डी के पास न्यू ब्लॉक से आ रही है। जहां बीते रोज एक घर में रखी लाईसेंसी बंदूक को चोर चुराकर ले गए। इस मामले की सूचना पीडित युवक ने सिटी कोतवाली में दी। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हमीद खान पुत्र नबी अहमद खान उम्र 64 साल निवासी अनाज मंडी के पास न्यू ब्लॉक शिवपुरी की 12 बोर की बंदूक क्रमांक ए/924862 घर में रखी हुई थी। पुरा परिवार घर में ही सो रहा था। तभी रात्रि में कोई अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाकर घर में रखी बंदूक को चोरी कर ले गए।
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामलाा दर्ज कर विवेचना मेंं ले लिया है। विदित हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व भी देहात थाना क्षेत्र में एक रिटार्यड फौजी की बंदूक को भी आरोपी लूट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने महज चोरी की एफआईआर दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली थी। इस घटना का आज दिनांक तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
Social Plugin