शिवपुरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहरिया क्रांति कल जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखेगी। सुप्रीम कोर्ट ने बीते कुछ दिनों पूर्व आदिवासीयों को वन अधिनियम को लेकर जो निर्यण दिया गया है। इस याचिका को खारिज करने शासन की और से सु्प्रीम कोर्ट में कोई अधिवक्कता तक नियुक्त नहीं किया। जिस पर सरकार पर पुन:विचार याचिका दर्ज करने की मांग को लेकर सहरिया क्रांति मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।
इसके साथ ही सहरिया आदिवासीयों के साथ हो रहे अन्याय,राशनकार्ड गिरवी रखे होने के साथ साथ जमींनों पर हो रहे कब्जों और दबंगों की दबंगई को लेेकर ज्ञापन सौपेंगे। इस ज्ञापन से पहले सहरिया क्रांति शहर में शातिप्रिय रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगें। उसके बाद कलेेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।