शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से आ रही है। जहां आज आवकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए लगातार एक के बाद एक 14 प्रकरण बनाए है। यह कार्यवाही लोकसभा चुनाव के चलते की जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी अनुग्रह पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन मे अवैध मदिरा निर्माण,धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत को वृत्त पोहरी मे सामूहिक दबिश के दौरान विभिन्न संदिग्ध स्थलो पर दबिश देकर धारा 34 आबकारी अधिनियम के 14 प्रकरणों मे कुल हाथ भट्टी मदिरा लगभग 64 लीटर तथा शराब बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन कुल मात्रा लगभग 240 लीटर,बीयर मदिरा की 15 बोतलें बरामद कर विधिवत कार्यवाही की गई ।