शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम द्वारका में बोर से पानी नहीं देने पर गुस्साए युवकों ने पानी की मोटर को बोर में पटक दिया और फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जण्डेलसिंह पुत्र मोहनसिंह ठाकुर निवासी द्वारका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 12 फरवरी को रात के समय वह अपनी बोर से खेत पर पानी दे रहा था तभी आरोपित राघवेंद्र, छोटू, रूपेंद्र, राजा ठाकुर निवासी विरोली व नातीराजा ठाकुर निवासी वासुला आए और उससे विवाद करने लगे और कहने लगे कि बोर से पानी उन्हें भी चाहिए।
जिस पर पानी देने से मना कर दिया तो आरोपितों ने बोर की मोटर को पटक किया जिससे वह वोर के अंदर चली गई। बाद में आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। जण्डेल ने बताया कि इस घटना में उसे करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
Social Plugin