शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर से आ रही है कि पिछोर विधायक केपी सिंह का ड्रायवर अपने ही खेत पर एक पेड पर फांसी लगाकर लटक गया। बताया जा रहा हैं कि मरने से उसने अपने मरने की सूचना पत्नि को दी। जब तक मृतक की पत्नि परिजनो को इसकी सूचना दी थी,परिजन भागे-भागे खेत पर पहुंचे लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार रामलाल लोधी पुत्र आशाराम लोधी निवासी नयागांव करारखेड़ा का शव बरी वाले खेत पर महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतक के भाई राजेश लोधी ने पुलिस को बताया कि भाभी अवधबाई लोधी ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे भाई खेत पर फांसी लगा रहे हैं।
राजेश अपने बड़े भाई रामलाल के घर आया और भाभी अवधबाई से बात की। भाभी ने बताया कि तुम्हारे भैया ने मुझे मोबाइल पर फोन लगाकर फांसी लगाने की बात बताई है। इसके बाद खेत पर पहुंचे तो महुए के पेड़ से रामलाल का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक केपी सिंह के यहां पिछले सात साल से ड्रायवर की नौकरी कर रहा था।
Social Plugin