शिवपुरी। आज शहर में यातायात सप्ताह के चलते पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने राहगीरों को रौककर उन्हें हेलमेट वितरण किए। वही दूसरी ओर शिवपुरी आरटीओं ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी की कार को कार्यवाही की जद में लेते हुए चालान काट दिया। इस कार्यवाही के बाद कार चालकों में हडकंप मच गया जिन पर पदों का उल्लेख था।
यातायात थाना प्रभारी सुबेदार रनवीर सिंह यादव ने बताया है कि आज RTO मेडम मधुसिंह ने शहर के गुरूद्वारे के पास कार्यवाही की। जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी की कार वहां से गुजर रही थी। इस कार पर नेम प्लेट पर जिलाध्यक्ष लिखा हुआ था। इस दौरान जिलाध्यक्ष कार में नहीं थे। परंतु कार उनका बेटा चला रहा था। जिसपर चालनी कार्यवाही करते हुए आरटीओ ने 500 रूपए का चालान काटा।
Social Plugin