नेशलन लोक अदालत 09 मार्च को | Shivpuri News

0
शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में 09 मार्च 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, बैंक रिकवरी के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर से संबंधित ऐसे प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष लंबित नहीं हैं, उनका प्रीलिटिगेशन स्टेज पर निराकरण किया जाएगा। 

ऐसे पक्षकारगण जो अपने प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं, वह अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रमोद कुमार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!