कोलारस। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया षिवपुरी से प्रस्थान कर कोटानाका पहुंचे जहां पर सडक़ का भूमि पूजन किया गया। इसके बाद कोलारस नगर में पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और अपने उदबोधन में कहा कि सबसे नतीजा हमने ग्वालियर चंबल संभाग में 34 सीटो में सें 26 सीट पर जीत दर्ज कराई और कोलारस के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की बात कही।
और उन्होनें कहा कि कोलारस विधानसभा में कई पोलिंगो पर जबरस्त नतीजे आने की बात भी कही। और कहा कि हमनें जो घोषणा पत्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का 2 लाख का कर्जा 10 दिनों में माफ करनेें की बात कही थी और वह कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहलें कर्ज माफ किया।
अब हमारे सामने 3 माह का समय है और लोकसभा चुनाव करीब आ रहें है। सरपंच संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सरपंच संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष रामबाबू षिवहरे के नेतत्व में सांसद सिधिया को दिया और नगर परिषद कोलारस द्वारा सहायता राषि के चैंको का वितरण सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं, पोलिंग बूथ और सेक्टर प्रभारियों द्वारा सासंद सिधिंया का जोषीला स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, गणेष गौतम ,पूर्व विधायक महेंन्द्र सिह यादव , ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ,नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र षिवहरे , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सौहन गौड , ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत , प्रदेष सचिव हरवीर सिंह रघुवंषी , नप उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिह यादव , बल्ली ठेेेकेदार ,अमित षिवहरे , प्रहलाद यादव, धर्मेन्द्र जैन पल्लन ,रामबाबू षिवहरें , लक्ष्मण सिंह गुर्जर ,मंडलम अध्यक्ष बलवीर निवौरिया, ओपी भार्गव , राजकुमार यादव ,नबल सिह सोलंकी , दीपक वत्स , कांग्रेस सेवादल हेमंत कुषवाह, प्रवेन्द्र राव , रामबाबू निवौरिया , वीर सिहं जाटव , सोनू जादौन , सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
सासंद सिधिंया द्वारा नप के सहायता राशि के चेंको का भी किया वितरण
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया के द्वारा नगर परिषद कोलारस के सहायता राषि का वितरण किया गया जिनमें ग्यानी चंद राठौर पिता किषनलाल राठौर को 2 लाख रूपये अनुग्रह सहायता राषि का चेंक दिया गया।
और रवि कुषवाह , पिस्ता वाई कुषवाह , राजू ओझा , ज्ञानीचंद राठौर , रामकली कुषवाह, मातादीन जाटव ,असर्फी जाटव ,मोहनी कोरी ,षषि षिवहरे ,गजेन्द्रलाल जाटव, धन्नोवाई कुषवाह , करई वाई वाथम , सवाना वानों आदि को पांच -पांच हजार की सहायता राषि प्रदान की गई । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे , पार्षद रामबाबू निवौरिया , वीर सिहं जाटव, सोनू जादौन नप के समस्त कर्मचारी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
Social Plugin