शिवपुरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25.01.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस कर्मचारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई शपथ में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कवर,एसडीओपी शिवपुरी श्री सुरेश चंद्र दोहरे, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव,सूबेदार गायत्री टोरिया सहित पुलिस बल एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहा।