शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
दिनाँक 22.08.2014 को अज्ञात आरोपियों द्वारा एबी रोड ईष्वरी पुल के पास ट्रक को रोककर ट्रक चालक व मजरूब मनोज भदौरिया की मारपीट कर नगदी 14 हजार रूपये व एक मोबाइल लूट कर ले गये। थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 286/14 धारा 394,397 भादवि, 11,13 डकैती अधिनियम अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया बाद मजरूब मनोज भदौरिया की मृत्यु होने पर उक्त अपराध में धारा 302 भादवि इजाफा की गयी। उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैं।
दिनाँक 15.12.2018 को मृतक कालू पुत्र हीरालाल पटेलिया 63 साल नि. खजारी नैनागिर थाना बदरवास की अज्ञात आरोपियों द्वारा घर के बाहर सोते समय पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी जिस पर से थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 308/18 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है ।
दिनाँक 23.12.2018 को मृतिका अचलकुँवर पत्नि अलगूराम परिहार 70 साल नि. धुबिया तालाब के पास खनियाधाना की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गयी जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 2/19 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
दिनाँक 01.01.2019 को मृतक गजराज पुत्र फैलीराम जाटव 39 साल नि. विनैका थाना इन्दार की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गयी जिस पर से थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 10/19 धारा 302,201 भादवि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया उक्त अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
दिनांक 22.01.2019 को फरियादी दिनेश पुत्र लोटू जाटव उम्र 35 साल निवासी मारोरा अहीर थाना पोहरी जिला शिवपुरी के घर अज्ञात आरोपियों द्वारा नगदी ₹50000 एवं सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमती ₹95000 लूट कर ले जाने संबंधी अपराध क्रमांक 19/19 धारा 457,380 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया है उक्त अज्ञात आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया है।
Social Plugin