पुलिस लाईन ने जीता फाईनल मुकाबला, सांसद सिंधिया ने बांटे विजेताओं को पुरूस्कार | Shivpuri News

0

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के होनहार छात्र स्व. विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में 30 दिसम्बर से प्रारंभ हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्लेग्राउण्ड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन 6 जनवरी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर किया। इस अवसर पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्रिकेट मैच हमें अनुशासन सीखाती हैं और जीत हार तो होती रहती हैं, लेकिन हारने वाली टीम को उदास नहीं होना चाहिए लेकिन उसको यह जरूर देखना चाहिए की हमारी हार कैसे और इसी बात से सीख लेकर आगे अन्य मैंचों अच्छा प्रदर्शन करें जीत जरूर होगी। 

सांसद सिंधिया ने यह भी कहा कि मैं अलगे वर्ष इस टूर्नामेंट में जरूर आऊंगा और क्रिकेट भी खेलूंगा। विजेता टीम को को नगद 31 हजार रूपए का पुरूस्कार एवं ट्राफी मंडी यूनियन के अध्यक्ष इरशाद राईन के द्वारा पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब को प्रदान की गई। उप विजेता टीम हनुमान क्लब शिवपुरी को 15 हजार और ट्राफी भेंट की गई। इस अवसर पर मंचासीन लोगों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, कोलारस नगर पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, शिवपुरी नगर पालिका के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, पूर्व विधायक गणेश गौतम, शिवपुरी क्रिकेट एसोसियेशन के जिला सचिव मुकेश जैन, अध्यक्ष संजय सांखला, सिद्धार्थ लढ़ा, स्व. विवेक पुरोहित के पिता ओपी शर्मा और उनके अन्य परिजन भी उपस्थित थे ने भी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन काफी सराहा और कहा कि इस तरह की गतिविधिया लगाता होती रहना चाहिए। जिससे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन होता हैं। 

आयोजक विवेक मित्र मंडल अनिल ओझा, डॉ. अमन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, पत्रकार राजकुमार शर्मा, साहिर खांन, केवल जैन, सागर यादव, दिलीप अग्रवाल, रवि सेसई बाले, अक्स कमल मांझी, ब्रजेन्द्र सिंह बम्बईया, आदर्श त्रिवेदी, अभिषेक भार्गव बेटू, हर्ष चतुर्वेदी, इंजीनियर अभिनव भार्गव, ने हजारों की तदात में खेल प्रेमियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेकर कार्यक्रम की भव्य प्रदान की जिसका विवेक मित्र मंडल हृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

खेल का संचालन ग्रीष मिश्रा मामा, छोटे खां, कमल सिंह बाथम शेरा एवं विवेक वर्धन शर्मा ने किया। नरेन्द्र शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव और श्री करोसिया द्वारा एम्पायरिंग की। वहीं पुलिस लाईन एवं हनुमान क्लब के बीच टॉस जीत कर पुलिस लाईन पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें खिलाड़ी राज ने 104 रन बनाए, साबेर ने 86 रन बनाए, आदित्य ने 27 रन बनाए कुल 290 रन बनाकर अपना स्कॉर खड़ा किया। वहीं हनुमान क्लब ने 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार पुलिस ने 144 रनों से अपनी जीत दर्ज कराई। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!