वेतन को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन | Shivpuri News

0
शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को वित्तीय अधिकारी की अनदेखी के चलते माह नवम्बर 2018 से आज पर्यन्त जनवरी 2019 तक वेतन भुगतान नसीब नहीं हुआ है।

इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैनर तले महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार को ज्ञाापन सौंपकर अतिशीघ्र वेतन भुगतान की मांग की। प्राचार्य श्री कुमार ने संघ को आश्वास्त किया कि वे आज ही आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल को समस्या से अवगत कराते हुए आहरण संबंधी कार्रवाई अतिशीघ्र प्रारंभ करावाएं। 

ज्ञापन में संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन, संभागीय उपाध्यक्ष जसपाल भारती, नारायण सिंह जिलाध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत, विजय रजक, शिवकुमार, त्रिभुवन सिंह, इन्द्राज धानुक, तनवीर कुर्रेशी, रामकुमार, रामबाबू सेंगर, खच्चूराम सेन, देवीशंकर, फेरन सहित समस्त कर्मचारी शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!