शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने हेतु गठित की गई विभिन्न समितियों के प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्य बेहतर तरीके से संपादित कराए जाने पर खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला मुख्यालय पर आयोजित पोलोग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। सम्मानित होने वाले नोडल अधिकारियों में अपर कलेक्टर अशोक कुमार चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री आर.बी.सिंडोस्कर, के.सी.ठाकुर, मनोज गरवाल, ई.ई.लोकनिर्माण विभाग ओमहरि शर्मा, सीएमएचओ डाॅ.अर्जुनलाल शर्मा, ईई म.प्र.विद्युत मण्डल एस.के.अग्रवाल को सम्मानित किया गया है।
इसी प्रकार उपसंचालक जनसंपर्क अनूप सिंह भारतीय, जिला प्रबंधक डीपीआईपी अरविंद भार्गव, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ओ.पी . पाण्डेय , जिला कोषालय अधिकारी एम.एल.नोटिया, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती छवि जैन, महाप्रबंधक उद्योग विभाग निरंजन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी नारायण शर्मा, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख राकेश ढोडी, डीआईओ एनआईसी नरेन्द्र सिंह चैहान, सांख्यिकी अधिकारी मुकेश चैरसिया, एसडीओ(पीडब्ल्यूडी ई एण्ड एम), प्रबंधक, लोक सेवा गारंटी रवि शर्मा, प्रबंधक, ई-गवर्नेंस प्रशांत शर्मा, प्राध्यापक, शा.पी.जी.काॅलेज शिवपुरी डाॅ.ए.पी.गुप्ता, प्राध्यापक, शा.पी.जी.काॅलेज शिवपुरी डाॅ.एस.एस.खण्डेलवाल, सीएमओ नगर पालिका सीपी राय शामिल है।
Social Plugin