रेडिएंट कॉलेज में अल्प​ विराम कार्यक्रम: नैतिक उत्थान के लिए करें आत्मअवलोकन | Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के आध्यात्म विभाग अन्तर्गत रेडिऐन्ट कॉलेज में "अल्पविराम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आध्यात्म विभाग के जिला समन्वयक अभय जैन एवं इनीसिटेटिव ऑफ चेंज संस्था महाराष्ट से प्रशिक्षित दल के सदस्य प्रीति तिवारी,  कल्याणी सुदी, सोनम जैन, वैष्णवी, शिवम भारती सार विजित के.जैन, अमन गुप्ता, विनय भार्गव, उपेन्द्र धाकड ने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों , खेल,गीत,वीडियो संदेश के माध्यम से नैतिक शिक्षा दी। छात्रों ने इस कार्यक्रम में आत्मावलोकन कर अपनी गलतियों, कमीयों को उजागर किया तथा एक सच्चा ईमानदार जीवन जीने के प्रयास का संकल्प लिया। आरम्भ में रेडिऐन्ट के संचालक  शाहिद खान ने अतिथिगण का स्वागत किया तथा आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया।