शिवपुरी। शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय मीजल्स-रूबेला वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को मंगलम दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का टीकाकरण किया गया। पोलो ग्राउंड के सामने स्थित मंगलम दिव्यांग विद्यालय में इस दौरान जहां पर मीजल्स रूबेला वैक्सीन टीकाकरण अभियान से जुड़ी स्वास्थ्य की टीम ने बच्चों को टीके लगाए।
इस मौके पर मंगलम विद्यालय का स्टाफ, बच्चों के माता-पिता और स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित थे।टीकाकरण का काम यूनिसेफ प्रभारी डॉ.बाला की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी दिव्यांग बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए।
गौरतलब है कि जिले में इस अभियान अंतर्गत नो माह से 15 वर्ष तक के 5 लाख 58 हजार 546 बच्चों को टीके लगाने का काम चल रहा है। यह अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक चलेगा। भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत वर्ष 2020 तक खसरा रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। इसी अंतर्गत यह अभियान चल रहा है।